IAS मीनाक्षी सुंदरम को मिला प्रमोशन का तोहफा, बनाए गए मुख्य सचिव
धामी सरकार ने आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नत कर दिया है। जिसके बाद मीनाक्षी सुंदरम प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंच गए हैं। इस संबंध में शासन ने 13 फरवरी को आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें अब धामी सरकार में तीन प्रमुख सचिव हो गए हैं। मीनाक्षी सुंदरम से पहले आर के सुधांशु सीनियर और एल फैनई प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। मीनाक्षी सुंदरम के पदोन्नत के बाद मीनाक्षी सुंदरम भी प्रमुख सचिव बन गए हैं। आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के अफसर है। प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है। आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है।