हरिद्वार: महिला के शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे पति-पत्नी, तभी पड़ोसियों की पड़ गई नजर, फिर…..
Roorkee Crime: रुड़की के कस्बा लंढौरा में एक महिला का शव छोटा हाथी वाहन से बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। तभी मोहल्ले वालों ने देख लिया। ऐसे में आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, लंढौरा के मोहल्ला किला में मदन शर्मा का मकान है, जो सालों से कनखल हरिद्वार में रहते हैं। उन्होंने अपने मकान का एक कमरा यूपी के बरेली निवासी एक शख्स को किराए पर 4 महीने पहले दिया था। शख्स कस्बे में सब्जी का ठेला लगाता था। उसके साथ उसकी पत्नी भी साथ रहती थी। बीते सुबह शख्स और उसकी पत्नी छोटा हाथी में अपना सामान भर रहे थे तभी मोहल्ले की औरतें आ गईं। जिन्हें देखकर वो घबरा गए और कंबल में लिपटे बोरे को वहीं छोड़कर छोटा हाथी (वाहन) लेकर फरार हो गए। इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कंबल खोला तो उसमें एक बोरा था। बोरे के अंदर एक और प्लास्टिक का कट्टा था। जिसे खोला गया तो उसमें से करीब 50 वर्षीय महिला का शव निकला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया। उधर, सूचना मिलने पर सीओ मंगलौर बीएस चौहान भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर मकान स्वामी मदन शर्मा भी पहुंच गए। मकान स्वामी ने सीओ मंगलौर को किराएदार के पुलिस सत्यापन के कागज दिखाए। जिस महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरा गया था, वो कोई भिखारिन बताई जा रही है। जो पहले भी एक दो बार किराएदार के पास देखी गई है। वहीं, इस मामले में मंगलौर सीओ बीएस चौहान का कहना है कि मृतक महिला के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। शव एक दिन पुराना है। सत्यापन में दिए आधार कार्ड के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। आधार के मुताबिक, आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।