उत्तराखंडदेहरादून

टिहरी में भीषण सड़क हादसा! टेम्पो ट्रैवलर और कार की भिड़ंत, सात यात्री घायल

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। आज फिर राज्य के टिहरी जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH-34 पर सरोट गांव मंदिर गेट के पास टैंपो ट्रैवलर और एक कार की भिडंत हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। तीन यात्रियों को गंभीर घायल होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह मान ने बताया कि दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया किया कार चालक को नींद आना प्रतीत हो रहा है।

वहीं ये भी बताया जा रहा है कि अगर कार सामने से आ रहे टेम्पो ट्रैवलर से नहीं टकराती तो खाई में गिरकर बड़ा हादसा हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेम्पो सवार चारधाम यात्री गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं जो कि गंगोत्री- यमुनोत्री से यात्रा कर केदारनाथ -बदरीनाथ धाम जा रहे थे। अचानक सरोट मंदिर के पास टैंपो (HR55 AN 9647) और कार(UP12 BN 3833) में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में किया कार सवार सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची छाम थाना पुलिस के द्वारा 108 की सहायता से दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम पहुंचाया गया। जिसमें से तीन यात्रियों को रेफर किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *