हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा! पिकअप ने दो बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है। जहां हल्द्वानी के जवाहरनगर से गौलापार में मकान का लिंटर डालने के लिए जा रहे बाइक सवार दो श्रमिकों को पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद पिकअप चालक व परिचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गए। जहां मौके पर पुलिस उनको अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान सुभान अंसारी (20) पुत्र रईस अहमद, निवासी बहेड़ी और फिरोज (25) निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी बरेली के रूप में हुई है। दोनों युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते थे।