देहरादून में बीच सड़क पर गुड़ागर्दी करना पढ़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कालागांव और किरसाली चौक में झगड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा थी. पुलिस बल को देखकर मौके पर जमा भीड़ तीतर-बितर हो गई. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और उसके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ कर झगड़े में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू की.उसके बाद थाना राजपुर में आकर पीड़ित सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उनका कहना था कि 21 अगस्त को शाम के समय उनके जीजा अनिल सिंह और उनके भाई सरेंद्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों ने ड़डे और सरियों से कालागांव व किरसाली चौक में हमला किया. तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर स्तर से टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल और सहस्त्रधारा रोड, कालागांव रोड, थानो रोड आदि जगहों में करीब 252 कैमरों को चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने करीब 800 लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद घटना में सुनील कुमार और उसके दोस्तों के शामिल होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली.पुलिस टीम ने धोरण पुल के पास से घटना में शामिल आरोपी सुनील कुमार, नमन सिंह और शिशिर अधिकारी को दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम सामने में आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की ओर से लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की ओर से आपसी लेनदेन के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है.