देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, CM धामी ने किया वेलकम; आज इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात्रि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत व सौरभ बहुगुणा के साथ ही सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजपुर विधायक खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आइटीबीपी) के 62 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया।
केंद्रीय गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आइटीबीपी परिसर स्थित विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। वह आज (शुक्रवार) को सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वह गढ़ी कैंट स्थित हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर वहां से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।