सावधान! केदारनाथ के लिए केवल IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग, ठग हो गए हैं सक्रिय
Kedarnath Helicopter Service: चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसको कालाबाजारी से मुक्त करने के लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर फर्जी संगठन सक्रिय हो गए हैं। फर्जी संगठन गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्रियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। गूगल पर हिमालयन हेली और अन्य कई कंपनियों के नाम से फर्जी संगठनों की वेबसाइट सक्रिय हैं। इन फर्जी संगठनों द्वारा वेबसाइट पर अपने नंबर दिए गए हैं और यह डायरेक्ट फोन पर बात करके हेलीकॉप्टर बुकिंग करने का झांसा देते हैं। केदारनाथ के लिए ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।
बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं को ही केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग मिल सकेगी। अब तक पवन हंस के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग होती थी। हैलीपेड पर एयरपोर्ट की तरह सिस्टम होगा। हैलीपेड पर एंट्री से पहले टिकट का क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा और फिर बॉर्डिंग पास जारी किया जाएगा। टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में पोर्टल ओपन करेगा। 200 टिकट का इमरजेंसी कोटा रहेगा लेकिन इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। एक आईडी से एक बार में अधिकतम 6 टिकट बुक हो सकेंगे। ग्रुप में यात्रा के लिए एक आईडी पर अधिकतम 12 टिकट बुक हो सकते हैं।