उत्तराखंडदेहरादूनमौसम

केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत चारधाम में जबरदस्त बर्फबारी-बारिश, श्रद्धालु से अपील- कुछ दिन रोक ले यात्रा

केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, इसका असर भी नजर आ रहा है औऱ पहाड़ों में जहां बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इस बीच केदारनाथ धाम में भी आज सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है, ऐसे में चारधाम यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा मौसम पूर्वानुमान के आधार पर ही करें। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज सुबह से ही श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। अगले 2-3 दिन इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें। यदि संभव हो तो कुछ दिन तक अपनी यात्रा को रोक लें।

मौसम का पूर्वानुमान देखकर और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा शुरू करें। वहीं सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए सुबह 11 बजे तक 6048 यात्री रवाना हुए हैं। इसके बाद तेज बारिश के कारण यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया। वहीं, बारिश और बर्फबारी से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। यमुनोत्री धाम के आखिर प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर मूसलाधार बारिश के बीच यात्री जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के समीप पहाड़ी से पत्थर, गिर रहे हैं। हालांकि यात्रा सुचारू है, लेकिन यात्री जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। साथ ही बदरीनाथ धाम में सुबह से ही बारिश जारी है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी है। हालांकि यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *