उत्तराखंडराजनीति कांग्रेस में यूथ कोटे से इनका हुआ टिकट फाइनल January 22, 2022 Khabri Daaju कांग्रेस ने यूथ कोटे से देहरादून की डोईवाला सीट से मोहित उनियाल का टिकट फाइनल कर दिया है। हालाकिं इस टिकट को लेकर कांग्रेस के किसी भी पक्ष ने हामी नहीं दी। लेकिन यूथ कोटे के नाम पर कांग्रेस आलाकमान ने उनके टिकट पर मुहर लगा दी है।