Uttarakhand Congress: हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, महिला आरक्षण बिल पर कही बड़ी बात
देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat statement) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। देश के आर्थिक हालातों पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा है। हरीश रावत ने कहा विकास का जो मॉडल केंद्र सरकार ने दिखाया था, वह खोखला साबित हुआ है। (BJP government) भाजपा सरकार ने 2014 से पहले आर्थिक सुधार को लेकर जनता को भ्रमित किया है। कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्थिक न्याय पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) की जो आर्थिक नीतियां हैं वह केवल अमीरों के लिए ही हैं। हरीश रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण को खत्म कर रही है। सरकारी पदों को ना भरना भी आरक्षण को खत्म करना है।
हरीश रावत ने राज्य के मुद्दो को भी उठने की बात कही चाहे वो महिला सम्मान का मुद्दा हो (issue of women’s respect), अंकिता भंडारी हत्या कांड (Ankita Bhandari murder case) में वीआईपी के नाम का खुलासा हो, युवा बेरोजगारी का मुद्दा, किसानों का मुद्दा और दलितों के सम्मान और सुरक्षा का मुद्दा ये सभी मुद्दे युवाओं और जनता के बीच उठाने का काम कांग्रेस द्वारा किया जाएगा। हरीश रावत ने कहा महिला आरक्षण (women’s reservation) पर भाजपा को साढ़े 9 साल बाद याद आई। इस आरक्षण को भी लटकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा भाजपा ने ही राज्यसभा में महिला आरक्षण का विरोध किया था, जब उस वक्त बीजेपी ने विरोध किया था। अब आरक्षण को लटकाने का काम किया जा रहा है।