उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

रणजीत रावत के आरोपों से आहत हरीश रावत ने खुद के निष्कासन के लिए कांग्रेस से किया निवेदन

कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के बीच अदावत कोई नई नहीं है । पिछले 5 सालों से दोनों के बीच में यह सियासी कोल्ड वार चल  रहा है। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में हुई बड़ी हार के बाद दोनों के बीच यह लड़ाई और बढ़ चुकी है।

सोमवार को जहां पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस विधानसभा चुनाव में टिकटों में खरीद-फरोख्त की है और कई जगह प्रत्याशियों को हराने का काम किया है।  रणजीत रावत ने यह तक कहा था कि हरीश रावत के सम्मोहन से वह 35 साल बाद स्वतंत्र हुए हैं।  हरीश रावत चेहरे पर मासूमियत लाते हैं लेकिन दिल में उनके कुछ और ही होता है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर हार के लिए उन्होंने हरीश रावत को जिम्मेदार कहा।

ऐसे में अब  कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत के बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी है और यह कहा है कि जिस व्यक्ति को पार्टी ने एक राज्य में मुख्यमंत्री बनाया हो राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया हो कार्यसमिति में जगह दी गई हो पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है उसके बारे में किस तरह से टिप्पणी की जा रही है और वह भी ऐसे व्यक्ति के द्वारा की जा रही है जो कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद पर कायम है ऐसे में हरीश रावत ने कहा है उनका आलाकमान से निवेदन है कि इस  होली में हरीश रावत रूपी बुराई का अंत करते हुए पार्टी से उनका निष्कासन कर दें।

पूर्व सीएम हरीश रावत और कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के बीच की लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है और जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं उससे यह तो साफ है कि यह दोनों नेता किसी भी हद तक जाकर एक दूसरे पर अब बड़े हमले कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *