उत्तराखंडदेहरादून

Haridwar Accident: ईंट भट्टे में काम करने के दौरान टूटी चिमनी, पांच मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार की बड़ा हादसा हो गया. रुड़की क्षेत्र के मंगलौर में एक ईंट भट्टे में काम करने वाले कई मजदूर उस वक्त ईंटों के नीचे दब गए. जब वह इन ईंटों को ईंट बनाने वाली चिमनी के अंदर डाल रहे थे. तभी अचानक यह ईंटो का पहाड़ी इनके ऊपर जा गिरी. जिसके नीचे एक दर्जन के करीब मजदूर दब गए जिनमें से पांच लोगों की मौत की सूचना सामने आई है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं इनको स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है. फिलहाल अभी तक पांच लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है. एबीपी लाइव ने रुड़की के एसडीएम विजय नाथ शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह सूचना आई थी कि ईंट भट्टे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे, अभी तक हमारे पास सूचना है की पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, हमने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. जहां उनका इलाज चल रहा है, गंभीर हालत होने पर उन्हें आगे रेफर किया जाएगा.वहीं पांच लोगों के मरने की सूचना अभी तक हमारे पास है और बाकी कितने लोग और दबे हुए हैं, अंदर इसकी जानकारी ली जा रही है. जेसीबी मशीन से ईंटो को हटाने का काम किया जा रहा है ताकि पता चल सके की अंदर कितने लोग दबे हुए हैं. क्योंकि काम करते वक्त एक दर्जन से ज्यादा लोग वहां पर मौजूद थे ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है कि कितने लोग अभी दबे हुए हैं और कितने नहीं. सुबह-सुबह हुए इस हादसे उत्तराखंड डहला हुआ है. रुड़की में ईंट भट्टे में हुए इस हादसे से इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके से मालवे को हटाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम विजय नाथ शुक्ला का कहना है की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जल्द ही हम लोग इस सारे मालवे को हटाकर यह पता कर लेंगे की अंदर कितने लोग दबे थे और कितने नहीं फिलहाल पांच लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन के द्वारा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *