यूक्रेन से आने वाले लोगों को लेकर शासन का बड़ा आदेश
रूस- यूक्रेन युद्ध से सबसे ज्यादा दिक्कत है यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को हो रही है। यूक्रेन में बड़े पैमाने पर मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारत से करीब 20000 छात्र यूक्रेन में पहुँचे थे। अकेले उत्तराखंड से 260 से ज्यादा लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनमें से 37 छात्र अभी तक उत्तराखंड वापस आ चुके हैं।
यूक्रेन में फंसे हुए उत्तराखंड के निवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए शासन ने बड़ा आदेश जारी किया। शासन से अपर सचिव ग्रह ने दिल्ली में तैनात उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं कि यूक्रेन से आने वाले उत्तराखंड के निवासियों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से वाहन उपलब्ध कराए जाएं उन्हें ट्रेन, बस या कार की सुविधा उपलब्ध कराएं। इन सभी सुविधाओं का शुल्क राज्य सरकार के द्वारा वाहन किया जाएगा।