गणेश जोशी की अचानक तबीयत हुई खराब, एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की तबीयत बिगड़ने के बाद उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसको लेकर उनको भर्ती कराया गया है. इस समय ट्रामा सेंटर के बिल्डिंग में प्राइवेट वार्ड में गणेश जोशी भर्ती हैं फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. गौर हो कि उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मंत्री गणेश जोशी को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गणेश जोशी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल गणेश जोशी की तबीयत ठीक बताई जा रही है.वहीं डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बता दें कि गणेश जोशी मसूरी विधानसभा से विधायक हैं और वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. गणेश जोशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी मानें जाते हैं. वहीं गणेश जोशी का विवादों से पुराना नाता रहा है, अक्सर वो अपने बयानों से सूबे में सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के पास कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, उद्यान एवं फलोद्ययोग, रेशम विकास, जैव प्रौद्योगिकी, सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास विभाग हैं.