त्रिवेंद्र रावत के प्रति डोईवाला की जनता की सहानुभूति का सीधा फायदा गैरोला को मिलता दिख रहा है
राजधानी देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ब्रज भूषण गैरोला की स्थिति चुनाव आते-आते मजबूत हो रही है । ब्रज भूषण गैरोला की डोईवाला में मजबूत स्थिति का सबसे बड़ा कारण पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र रावत हैं। त्रिवेंद्र रावत को उनके कार्यकाल के 4 साल पूरा होने से ठीक कुछ दिनों पहले जिस तरह हटाया गया वो कहीं ना कहीं डोईवाला विधानसभा की जनता को बहुत ज्यादा अखरता है।
ऐसे में अब त्रिवेंद्र रावत के ख़ास ब्रज भूषण गैरोला को डोईवाला से चुनाव लड़ने में उस सहानुभूति का बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है। ब्रज भूषण गैरोला के साथ त्रिवेंद्र रावत और उनकी टीम पूरी तरह से चुनाव प्रचार में लगी है। इस सीट पर भाजपा के बागी प्रत्याशी बहुत ज्यादा नुकसान करते नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए ब्रज भूषण गैरोला को भाजपा के कैडर वोट मिलने में दिक्कत नजर नहीं आ रही है। त्रिवेंद्र जनता से ब्रज भूषण गैरोला के लिए वोट की अपील में अपने सारे किये गए कार्यों का भी ज़िक्र कर रहे हैं ।