उत्तराखंडदेहरादून

G20 Summit: जी20 सम्मेलन का समापन, उत्तराखंडी मेहमाननवाजी के कायल हुए विदेशी मेहमान

G20 Summit in Ramnagar Update: उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय जी20 सम्मेलन का गुरुवार को समापन हो गया। विश्व की चार बड़ी समस्याओं पर 18 देशों के 51 डेलीगेट्स ने तीन दिनों तक मंथन किया। 28 मार्च से शुरू हुए सम्मेलन के अंतिम दिन आज डेलीगेट्स ने सुबह कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी कर प्रकृति का आनंद लिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया। शाम लगभग पांच बजे सभी डेलीगेट्स दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पहुंचने पर डेलीगेट्स का स्थानीय कलाकारों ने ढोल दमाऊ और छोलिया नृत्य कर स्वागत किया। इस दौरान राज्य सरकार और प्रशासन की सारी व्यवस्थाओं से डेलीगेट्स काफी खुश नजर आए। सूक्ष्म जलपान के बाद शाम पांच बजे सभी डेलीगेट्स स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

उत्तराखंड में जी20 सम्मेलन आयोजित होने से डेलीगेट्स को देवभूमि की संस्कृति और परंपरा से रूबरू होने का मौका मिला। वहीं, उत्तराखंड भी विश्व मानचित्र पर अपनी नई पहचान बनाने में सफल रहा। जी 20 डेलीगेट्स ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी पर्यटन जोन में भ्रमण किया। जहां उन्होंने वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था और प्रदर्शनी के माध्यम से भी कई चीजों से रूबरू हुए। बता दें कि समिट में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रतिनिधियों ने वर्तमान में आई वैश्विक महामारी सहित चार प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। गोलमेज बैठक में बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की बेहतर तैयारी के लिए ‘वन हेल्थ’ में अवसर, विशिष्ट वैज्ञानिक ज्ञान तक पहुंच का विस्तार करने के लिए वैश्विक प्रयासों का समन्वय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) में विविधता, समानता, समावेश और पहुंच की सुविधा तथा समावेशी, सतत और कार्य-उन्मुख वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति संवाद के लिए एक संस्थागत व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *