उत्तराखंड में चार एएसपी के किये तबादले, जोधराम जोशी टिहरी गढ़वाल के नए ASP, देखें पूरी लिस्ट
Uttarakhand ASP Transfer List: उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चार अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। सरकार ने पौड़ी गढ़वाल के एएसपी शेखर चंद्र सुयाल को पीटीसी टिहरी गढ़वाल भेजा है। वहीं पुलिस हेडक्वार्टर से जया बलूनी को इनके स्थान पर भेजा गया है। इसके अलावा बिजेंद्र दत्त डोभाल को टिहरी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक के पद से तबादला करके एसडीआरएफ देहरादून भेजा गया है। जोधराम जोशी को अधिसूचना मुख्यालय से टिहरी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर ट्रांसफर किया गया है। गौरतलब है कि इससे एक हफ्ता पहले ही उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। धामी सरकार ने राज्य में 2 आईएएस समेत 50 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।