उत्तराखंड

CM धामी के सलाहकार बनाए गए पूर्व IFS अधिकारी बीडी सिंह, आज करेंगे कार्यभार ग्रहण

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। लिहाजा, चारधाम यात्रा के मद्देनजर संबंधित तमाम विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह को सलाहकार घोषित किया है। बीडी सिंह को सलाहकार नियुक्ति करने को लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें वीडियो सिंह कई सालों तक मंदिर केदार मंदिर समिति में जमे हुए थे वही  जब धामी सरकार ने अजेंद्र अजय को मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाया तो BD singh क़ो मुख्य कार्यधिकारी के पद से हटना पड़ा चर्चाएं है कि पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह, अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी में काम कर रहे थे। अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना सलाहकार बनाकर सबको चौंका दिया है। वहीं, अब बीडी सिंह के पुराने एक्सपीरियंस का लाभ उठाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सलाहकार नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *