उत्तराखंडदेहरादून

केदारनाथ मंदिर में लगाया फर्जी क्यूआर कोड़? मंदिर समिति अंजान..पुलिस करेगी जांच

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के दिन से ही वहां दान के लिए लगा एक क्यूआर कोड चर्चा में है। मंदिर के बीआईपी गेट व नंदी के पास दो फर्जी क्यूआर कोड़ लगाए दिए गए, जबकि इसकी जानकारी न मंदिर समिति को थी, और नही प्रशासन को। मंदिर समिति के संज्ञान में आने पर इसे हटा दिया गया है, और पुलिस में तहरीर दी गई है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। केदारनाथ धाम के मंदिर खुलने के एक दिन बाद 26 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में दो स्थानों पर बीआईपी गैर व मंदिर के ठीक सामने नंदी के पास दो बड़े साइज के क्यूआर कोड लगा दिए गए। मंदिर समिति को जब इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने प्रशासन समेत अन्य से क्यूआर कोड़ को लेकर जानकारी ली, लेकिन किसी की ओर से भी यह क्यूआर कोड़ नहीं लगाया गया था। जिसके बाद बीकेटीसी ने इस क्यूआर कोड़ को 27 अप्रैल को हटा दिया गया।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले दिन से मंदिर के बाहर पेटीएम का क्यूआर कोड का बोर्ड देखा गया, जिसमें लिखा था ‘डिजिटल दान करें, केवल पेटीएम से’। पिछले कुछ दिनों से इस क्यूआर बारकोड को लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा चल रहा है। इस बारकोड की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर लोग इसका मजाक उड़ा रहे थे कि मंदिर समिति अब डिजिटल माध्यम से भी दान ले रही है। ऐसे में अब इस मामले में पुलिस को समिति की ओर से तहरीर दी गई है। इस संबंध में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि उनको ऐसी जानकारी मिली कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन से ही क्यूआर कोड के बोर्ड लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि बीकेटीसी के अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने पर इन बोर्ड को हटवा दिया था। अजेंद्र अजय ने कहा कि अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की लेकिन इसमें कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद अब जाकर समिति के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *