मसूरी में हादसा: सड़क धसने से डंपर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत..हेल्पर की हालत गंभीर
Mussoorie road accident: उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा हादसा हो गया है। माल रोड पर गांधी चौक के पास सड़क का एक हिस्सा धसने से डंपर पलटकर माल रोड से दूसरी सड़क पर नीचे जा गिरा। इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई, वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद कई घंटे तक देहरादून-मसूरी रोड पर आवाजाही बंद रही। दरअसल, इन दिनों मसूरी माल रोड पर सौदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से कई जगहों पर सड़क को खोदा गया है। बुधवार को भी माल पर सौदर्यीकरण और पुनर्निर्माण काम चल रहा था, तभी वहीं से एक डंपर गुजारा, लेकिन सड़क धसने के कारण वो पटल गया और नीचे की रोड पर आ गिरा। डंपर की चपेट में नीचे सड़क पर खड़ी एक कार भी आ गई। गनीमत रही है कि हादसे के समय कार में कोई नहीं बैठा था, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे चालक और हेल्पर को डंपर से बाहर निकाला और पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने डंपर चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हेल्पर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसकी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से मसूरी माल रोड पर सौदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के कामों पर सवाल खड़े किए है। इस घटना के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है। स्थानीयों की भीड़ भी जुट गई है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि आम तौर पर इस रास्ते पर खासी भीड़ रहती है लेकिन हादसे के वक्त रोड खाली थी। यदि यहां लोगों की आवाजाही हो रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।