उत्तराखंडदेहरादून

थाने के निरीक्षण में पहुंचे डीएसपी, दरोगा से लगवाए पुशअप, अब उठ रहे सवाल

गुप्तकाशी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने कोतवाल गुप्तकाशी अजय जाटव को फिटनेस के नाम पर थाने में ही दंड लगाने का अजीबोगरीब फरमान सुन डाला ताज्जुब तो तब हुआ जब तीन स्टार कोतवाल अपने स्टाफ के सामने ही हंसी का पात्र बनकर दंड लगाने लगा आज तक अपराधियों को तो थाने में सजा देने का सुना था मगर कोतवाल को ही सजा के रूप में दंड लगाना पड़े यह उत्तराखंड में ही नहीं शायद देश में ही पहला मामला होगा।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार रोज आदेश देते हैं कि छोटे कर्मचारियों का हमेशा ख्याल रखा जाए मगर जिनका ख्याल रखने का काम है वही कैसा ख्याल रख रहे हैं कहां नहीं जा सकता सबसे बड़ी बात यह इतने बड़े मामले में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की खामोशी कहीं ना कहीं ऐसे लोगों को आश्रय दे रही है क्या। पुलिस महानिदेशक इस मामले में कोई कार्रवाई करने का आदेश देंगे या यही फरमान पुलिस का आदेश समझ लिया जाए और थानों में तैनात कोतवाल और दरोगाओं को अपमानित किया जाता रहे। क्या गृह महकम्म इस मामले में भी अंजान बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *