हरिद्वार में नहर पटरी पर मिला डॉक्टर का शव, हत्या की आशंका..जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान गोपाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है। गोपाल गुप्ता लक्सर स्थित मेन बाजार के निवासी थे। वो पिछले आठ महीनों से ईएमओ के रूप में जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बॉडी पर कुछ मार्क्स दिखे हैं, जिसके आधार पर लग रहा है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है। हमारे द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।