उत्तराखंडदेहरादून

आफत की बारिश! नैनीताल के ओखलढूंगा में फटा बादल, जानमाल का नहीं हुआ नुकसान

Cloud burst in Ramnagar: नैनीताल में कोटाबाग के ग्राम पंचायत ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना से लगभग 50 परिवारों के घरों और गौशाला में पानी और मलबा घुस गया। प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है। जिससे निर्माणधीन रिसोर्ट, ग्रामीणों की ज़मीन और कुछ वाहन मलबे की चपेट में आकर बह गए हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के ऊखललडूंगा क्षेत्र में बादल फटा है। जिससे भलोंन क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। वहीं, सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गई है। वहीं रामनगर से 25 किमी दूर कालाढूंगी तहसील के पाटकोट-भलोन के बीच का नाला उफान में आ गया। दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में सुबह बारिश जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाला धापा- मिलम मोटर मार्ग धापा के समीप बोल्डर मलबा गिरने से बंद हो गया है। लिपुलेख सड़क पहले से बंद है। जिले में 18 से अधिक सड़कों में मलबा आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *