धामी सरकार ने लंदन में उत्तराखंडी अप्रवासियों से किया वादा किया पूरा, विशेष प्रकोष्ठ का गठन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूके से लौटने के बाद उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल बनाने की घोषणा की थी, उसे पूरा कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए विशेष प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। प्रकोष्ठ में अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) अभिनव कुमार, सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव औद्योगिक विकास विभाग विनय शंकर पांडेय और उद्योग विभाग में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो चुके सुधीर चंद्र नौटियाल को सदस्य बनाया गया है। सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगौली प्रकोष्ठ समन्वय बनाए गए हैं।
शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में विशेष सेल गठन के आदेश दिए हैं। प्रदेश में अप्रवासियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और उनकी समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किया जा सके। उसके लिए यह विशेष सेल काम करेगी। हाल ही में मुख्यमंत्री ने निवेशक सम्मेलन के तहत लंदन प्रवास के दौरान अप्रवासी उत्तराखंडियों के बीच राज्य में अलग प्रकोष्ठ बनाने का एलान किया था। प्रकोष्ठ के गठन से विदेशों में बसे अप्रवासी उत्तराखंडियों को अपने विषयों को रखने का एक मंच मिल सकेगा।