देहरादून पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, पिछले चार दिन में 10 चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून पुलिस व एसटीएफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच(चार महिला एक पुरुष) संदिग्ध बांग्लादेशी निवासियों को हिरासत में लिया गया। संयुक्त सघन पूछताछ के दौरान पांचो व्यक्तियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर पांचो बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में देहरादून पुलिस द्वारा नियमानुसार उदवासित करने की करवाई की जा रही है। पिछले चार दिन में 10 बांग्लादेशी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बीते मंगलवार को पटेलनगर क्षेत्र से पकड़े गए पांच बांग्लादेशियों को पुलिस ने उनके देश डिपोर्ट करा दिया है। वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है। इनके यहां पहुंचने और बस्तियों में रहने की भी जांच की जा रही है।
इस बीच यह भी आशंका जताई जा रही है कि दून में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठिए बस गए हैं। इन्हें दून तक पहुंचाने व स्थानीय दस्तावेज बनाने वालों का गिरोह भी सक्रिय होने का अंदेशा है। जानकारी के अनुसार, चार महिला और एक पुरुष तीन महीने पहले देहरादून आए थे और देहरादून में शिमला बाईपास के पास रह कर मजूदरी का काम कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि इनको भारत में लाने वाला भी बांग्लादेशी है। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पांचों को पकड़ कर मेडिकल कराने के बाद हरिद्वार 40वीं बटालियन भेज दिया गया है और सभी कार्रवाई होने के बाद सभी को वापस भेजा जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।