Vande Bharat Train: देहरादून-दिल्ली ट्रेन का कल शुभारंभ, जानिए शेड्यूल..स्टॉपेज और सुविधाएं
25 मई यानि कल देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल शुभारंभ करने जा रहे हैंं। 25 मई को सुबह 11 बजे वंदे भारत ट्रेन को देहरादून से हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेलवे ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन 28 मई से विधिवत शुरू हो जाएगी। जो कि बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं।
ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। वंदे भारत देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन आनंद विहार तक ही जाएगी। यह ट्रेन यात्रा में चार घंटे 45 मिनट लेगी। सभी वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं। वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं। इसमें पावर बैकअप का भी इंतजाम है। इसमें रोकने के लिए चेन की जगह बटन का इस्तेमाल किया जाता है।