उत्तराखंडदेहरादून

Dehradun: मनी माई मंदिर के जंगल में एक साथ मिले 16 बंदरों के शव, वन विभाग में हड़कंप

Dead bodies of monkeys found in Dehradun देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर प्राचीन मणिमाई मंदिर (Ancient Manimai Temple) के पीछे संदिग्ध अवस्था में दर्जन भर से ज्यादा बंदर मृत मिले। सभी बंदरों के शव एक ही जगह पर मिले हैं। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बंदरों ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिसकी वजह से सभी बंदरों की मौत हो गई। बंदरों के शवों के मिलने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेस्ट रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल (Forest Range Officer Ghananand Uniyal) ने बताया करीब 16 बंदर मृत अवस्था में मिले हैं। एक बंदर जिंदा था जिसे रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने कहा वन विभाग समय-समय पर बंदरों को पड़कर बंध्याकरण के लिए ले जाता है। ट्रीटमेंट के बाद बंदरों को हरिद्वार के अलग-अलग जगह पर छोड़ा जाता है। ऐसे में कई बंदर दोबारा से जंगल में एडजस्ट नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है। उन्होंने कहा इस मामले में भी ऐसा हो सकता है। फिलहाल बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बंदरों की मौत का असल कारण पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *