रामनगर में G20 Summit की तैयारियों को देखने पहुंचे CS, पंत नगर से रामनगर तक लिया पूरा जायजा
G20 Summit in Ramnagar: ऋषिकेश में दो कार्यक्रमों के साथ ही अब जी-20 का तीसरा कार्यक्रम रामनगर में होगा। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद मामले में सचिव सामान्य प्रशासन ने आयुक्त कुमाऊं और डीएम नैनीताल व डीएम ऊधमसिंह नगर को पत्र भेजकर तैयारियां तेज कर दी है। पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में होगी। बाकी दो बैठकें मई-जून में ऋषिकेश में होनी हैं। वहीं, रामनगर में होने वाली बैठक की तैयारियों को जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू रामनगर के ग्राम ढिकुली स्थित रिजॉर्ट पहुंचे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बताया कि जी-20 की रामनगर में होने वाले बैठक उत्तराखंड के लिए बहुत अहम है। सरकार का मकसद है कि यह बैठक ऐतिहासिक हो और उत्तराखंड का संदेश विदेशों में अच्छा जाए। इसी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है।
मुख्य सचिव ने पन्तनगर एयरपोर्ट से रूद्रपुर-दोराहा-बाजपुर गडप्पू-रामनगर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एनएच के अभियंताओं को सड़कों की व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही सड़कों पर साइनेज, आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक उपाय , सड़कों पर सही मार्किंग करने, डिवाइडर्स पेंट कराने, दूरी सूचक पत्थरों माइलस्टोनको सही कराने, आवश्यकता अनुसार मरमम्त व निर्माण कार्य कराने एवं रोड को चकाचक बनाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सचिव ने निदेशक एयरपोर्ट को एयरपोर्ट का सर्वे करते हुए कार्ययोजना तैयार कर एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण, भव्य व आर्कषक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकता अनुसार एयरपोर्ट में मरम्मत, रंग रोगन व प्रसाधन की बेहतर व्यव्यस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से हेंगर, लॉन्ज व अन्य स्थलों पर सीसीटीवी स्थापित करने को भी कहा।