उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में देश की पहली रेशम कीट बीमा योजना का शुभारंभ, मंत्री गणेश जोशी ने किया लॉन्च

Agricultural Insurance Scheme: भारतीय कृषि बीमा योजना की पहले पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत देहरादून से की गई है। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एक निजी होटल में उत्तराखण्ड राज्य के रेशम कीट पालकों के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा रेशम निदेशालय, उत्तराखण्ड के सहयोग से ‘सरल कृषि बीमा’ के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग रेशम कीट बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में इस योजना की शुरुआत करने के लिए एआईसी को धन्यवाद दिया। उन्होंने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को शुभकामनाएं दी। गणेश जोशी ने कहा इस बीमा योजना का बेहतर लाभ किसानों और पशुपालकों को मिले।

गणेश जोशी ने कहा कि बीमा योजना उत्तराखंड के किसानों और पशुपालकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। साथ ही उन्होंने बताया छोटे किसानों और छोटे पशुपालकों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को उसी तरह से मुफीद और सुविधाजनक बनाया जाएगा। मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा किसानों के हितों के संरक्षण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा देश के किसानों के अधिक से अधिक लाभ मिले, किसानों के आर्थिक स्तर में सुधार हो इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

सरकार की प्राथमिकता फसल बीमा योजना के साथ ही कृषि से संबद्ध अन्य क्षेत्रों से जुड़े किसानों जैसे- रेशम, मत्स्य, पशुपालन इत्यादि को भी योजना का लाभ पहुँचाने का है। इसी पहल के अन्तर्गत आज रेशम निदेशालय एवं भारतीय कृषि बीमा कम्पनी द्वारा सरल कृषि बीमा में रेशम कीट बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है। मंत्री ने कहा इस योजना के प्रारम्भ होने से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में रेशम के कार्यों से लगभग 12000 कृषक परिवार जुड़े हैं जिनमें से गतवर्ष 6691 किसानों द्वारा शहतूती रेशम का कीटपालन कार्य करते हुए लगभग 300 मी०टन रेशम कोये का उत्पादन किया है।

उन्होंने कहा किसान भाईयों को होने वाले इस नुकसान से बचाने के लिए प्रदेश के चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर के 5 विकास – खण्ड़ों के 250 किसानों को वर्तमान में इस योजना से आच्छादित करते हुए पायलेट प्रोजैक्ट के रूप में योजना को प्रारम्भ करने का निर्णय भारतीय कृषि बीमा कम्पनी एवं विभाग द्वारा लिया गया है। यदि योजना के उत्साहवर्धक परिणाम हमारे सामने होंगें तो आने वाले सालों में हम पूरे प्रदेश के रेशम से जुड़े किसानों को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करेंगें। इस अवसर पर रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, सीएमडी भारतीय कृषि बीमा कम्पनी गिरिजा सुब्रमन्यम, निदेशक रेशम विभाग आन्नद कुमार यादव, सीजीएम नाबार्ड वी.के. बिष्ट, डीजीएम आरबीआई मनोज कुमार, जीएम भारतीय कृषि बीमा कम्पनी डी.सिंह, सीईओ पशुपालन आर.के.नेगी, चाय बोर्ड निदेशक जगदीश कैंप सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *