कोरोना के कम होते आंकड़ों के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले नई चुनोती
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आई कमी , राज्य में 24 घंटे में अब तक कोरोना के 1003 मामले आये सामने
24 घंटे में 30 कोरोना मरीजों की मौत,पिछले 24 घंटे में 2778 लोग ठीक हुए,राज्य में अब तक 25 हजार 366 एक्टिव केस,राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3 लाख 31 हजार 478 मामले,प्रदेश में अब तक कोरोना से 6535 लोगों की मौत,6 हजार 895 सैंपल की रिपोर्ट है लंबित,171 मामले आज हरिद्वार जनपद में
216 मामले, देहरादून जनपद में
119 मामले , नैनीताल जनपद में
44 मामले, उधम सिंह नगर में
57 मामले, पौड़ी गढ़वाल में
79 मामले ,टिहरी गढ़वाल में
54 मामले,अल्मोड़ा में
4 मामले,चम्पावत में
58 मामले, चमोली में
18 मामले,उत्तरकाशी में
126 मामले ,पिथौरागढ़ में
9 मामले,बागेश्वर में
48 मामले रुद्रप्रयाग में
वहीं ब्लैक फंगस के मामले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं….. 24 घंटे में 7 और मरीजों की मौत हो चुकी है।
ब्रेकिंग देहरादून
राज्य में लगातार बढ़ रहे है ब्लैक फंगस के मामले
244 मामले अब तक आये सामने
27 मरीजों की इलाज के दौरान हो चुकी है मृत्य
13 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए
सबसे ज्यादा 130 मरीजों का AIIMS ऋषिकेश में चल रहा है इलाज