उत्तराखंडदेहरादून

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मंगलौर विधानसभा से विधायक काजी निजामुद्दीन को पार्टी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें दिल्ली एआईसीसी इंचार्ज बनाया गया है. काजी निजामुद्दीन के पास संगठन में राष्ट्रीय सचिव की भी अहम जिम्मेदारी है. पार्टी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल द्वारा रविवार को जारी पत्र में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने दीपक बावरिया को दिल्ली के महासचिव प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है, जबकि उनके स्थान पर मंगलौर विधानसभा से विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया है. इसमें मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं और इमरान मसूद वह प्रदीप नरवाल को समिति का सदस्य बनाया गया है. केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी. गौरतलब है कि उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत दर्ज कराई थी. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन तीन बार मंगलौर से विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2002 में उन्होंने बसपा से मंगलौर सीट से पहले चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उनके उनके पास संगठन में राष्ट्रीय सचिव की भी अहम जिम्मेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *