गैरसैंण: विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता चोटिल, धक्का मुक्की में सिर के बल गिरे जमीन पर
गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्श्वान चोटिल हो गए हैं। पुलिस से हुई धक्का मुक्की के दौरान वह बैरिकेडिंग से सिर के बल जमीन पर गिर गए। उनके सिर और कमर में चोट बताई जा रही है और जांच के लिए अल्मोड़ा ले जाया गया है। गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करने के लिए जाते समय कांग्रेसियों को पुलिस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। कार्यकर्ता उसे हटाकर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पूर्व विधायक असंतुलित होकर जमीन में गिर गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दे, गैरसैंण में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर काफी हंगाम किया और भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का घेराव करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर पहले ही रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बाजवूद इसके पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे बढ़ने नहीं दिया। धामी सरकार की नीतियों के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी भराड़ीसैंण पहुंच रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके काफिले को विधानसभा भवन से करीब 40 किलोमीटर पहले शिमली में रोकने का प्रयास किया। यहां कांग्रेसियों की पुलिस ने काफी बहस हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।