चुनावी थकान मिटाने फुटबॉल ग्राउंड पर उतरे सीएम पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने 3 विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ प्रचार और बैठकें की। मुख्यमंत्री बागेश्वर की कपकोट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा की जागेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह मेहरा और द्वाराहाट विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शाही के पक्ष में प्रचार किया।
विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री वापस देहरादून लौटे जीटीसी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए इस दौरान कैंट क्षेत्र के महेंद्रा ग्राउंड के पास सीएम ने फुटबॉल खेलते बच्चों को देखा इस दौरान मुख्यमंत्री भी इन युवा खिलाड़ियों के बीच में पहुंचे मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया और सभी से खेल को लेकर बात की । इस दौरान इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कई सारे सुझाव दिए। सभी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। चुनावी थकान के बीच मुख्यमंत्री किस तरह की तस्वीर थोड़ा हटकर है।