भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीएम धामी सख्त, विवादित उद्यान निदेशक हरमिंदर बवेजा सस्पेंड
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर एक और प्रहार किया है। इस बार सीएम के जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन का हंटर चला है उद्यान विभाग के दागी डायरेक्टर हरमिंदर सिंह बावेजा के ऊपर जिन पर कई तरह के गड़बड़झाले के आरोप चस्पां थे। लेकिन सीएम धामी ने पहले दागी डायरेक्टर बावेजा पर लगे करप्शन के आरोपों की जांच कराई और उसके बाद निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि उद्यान निदेशक बावेजा पर कई तरह के गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिनकी जांच शासन स्तर पर हुई लेकिन फाइल पर एक्शन नहीं हो सका था। अब जाकर जब मुख्यमंत्री धामी ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया तो बावेजा नाप दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश मिलने के बाद उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा को निलंबित कर दिया गया। सीएम के निर्देश पर सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बावेजा के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। ज्ञात हो कि निदेशक बवेजा पर भ्रष्टाचार की शिकायतों का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लिया था। निलंबन आदेश के साथ ही बावेजा को तत्काल प्रभाव से कमिश्नर गढ़वाल कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।