CM धामी ने नैनीताल में बच्चों संग खेला क्रिकेट, पहली ही गेंद में दे बैठे विकेट..घूमने आए पर्यटकों को पिलाई चाय
अपने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सादगी के साथ अपने चित परिचित अंदाज में मंगलवार को नैनीताल की ठंडी सड़क समेत आसपास के क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए। जहां मुख्यमंत्री फ्लैट मैदान में पहुंचे और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। मुख्यमंत्री धामी अचानक बच्चों के बीच पहुंच कर क्रिकेट खेलने लगे। जहां सीएम धामी बच्चों की पहली ही गेंद में आउट हो गए। जिसके बाद सीएम धामी ने कई गेंद खेली और बेहतरीन शॉट भी लगाए। सीएम धामी को अपने साथ देख बच्चे भी उत्साहित दिखाई दिए। सीएम धामी ने इस मौके पर बच्चों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और उनका परिचय भी जाना।
आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री एक चाय की दुकान पर पहुंचे, उन्होंने चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और नैनीताल के हालातों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को चाय भी पिलाई। साथ ही सीएम ने लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की। सीएम ने नैनीताल के लिए बेहतर काम किए जाने का सुझाव मांगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल और उनकी समस्याओं को जाना। बता दे, सीएम धामी का ये अंदाज अक्सर नजर आता है। जब भी वो किसी अन्य जगह ठहरते हैं तो मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं और इस दौरान वो लोगों से भी बात करते हैं। पिछले दिनों लंदन दौरे पर भी वो सुबह-सुबह इसी तरह मॉर्निंग वॉक करते दिखाई दिए थे।