उत्तराखंडदेहरादून

CM धामी ने AIIMS सेटेलाइट सेंटर का किया निरीक्षण, मजदूरों से भी की बातचीत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया, सीएम धामी ने निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स में काम करने वाले मजदूरों से बातचीत कर हालचाल पूछा. इसके बाद सीएम धामी इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा पहुंचे. सीएम धामी ने किच्छा विधानसभा पहुंचने के बाद खुर्पिया फार्म में बन रहे सेटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया. सेटेलाइट एम्स का निर्माणाधीन करने वाली संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली. सेटेलाइट एम्स परिसर में पौधरोपण करने के बाद सीएम धामी इंदिरा गांधी खेल मैदान के लिए रवाना हो गए. जहां वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र के विकास के लिए कई मांगें रखीं.

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

  1. बंडिया के नमक फैक्ट्री के पास पुल का निर्माण
  2. अटरिया नगला मार्ग के आठ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण
  3. बंडिया में जिन व्यापारियों की दुकानें टूटी थी, उनके लिए वेंडिंग जोन में दुकानों का निर्माण
  4. पंतनगर विवि में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना
  5. दरउ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पार्क और उसके पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण
  6. विभाजन की विभिषिका की याद में कीर्ति स्तंभ को स्थापित करना
  7. क्षेत्र के भूमिहीन के लिए आवासीय व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *