CM Dhami Mumbai Visit: में आज रोड शो के लिए मुंबई पहुंचे CM धामी, आज निवेशकों के साथ करेंगे बैठक
छत्रपति शिवाजी महाराज मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मातृशक्ति एवं प्रवासी भाइयों बहनों के स्वागत उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट से उत्तराखंड भवन,वाशी, नवी मुंबई के लिए किया प्रस्थान। विष्णु दास भावे ऑडिटोरियम में प्रवासी उत्तराखंडायों के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत निवेशकों से मुलाक़ात हेतु माँ मुम्बा देवी की पावन स्थली एवं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों-बहनों व भाजपा महाराष्ट्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुका है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए 8 व 9 दिसंबर को देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें रोड शो के माध्यम से प्रदेश सरकार निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है। छह नवंबर को होने वाले रोड शो के लिए सीएम धामी अधिकारियों की टीम के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के प्रवासी लोगों ने सीएम का स्वागत किया।