सीएम धामी ने पुरोला में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा-‘अबकी अबकी बार 400 पार’
थराली में पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में मुख्य बाजार में आयोजित रोड शो में वरिष्ठजनों, मातृशक्ति और युवा साथियों द्वारा मिले प्रेम एवं आशीर्वाद से मुख्यमंत्री धामी हुए अभिभूत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं आमजन से मिल रहा समर्थन इस बात का प्रमाण है कि विकास का जो अभियान भाजपा की सरकार में शुरु होता है, वह धरातल पर उतरता भी है। उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता इस बार प्रचंड बहुमत के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और परिवारवादी, भ्रष्टाचारी एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने हेतु तत्पर भी है।