उत्तराखंडदेहरादून

मुख्य सचिव ने किया माल रोड का निरीक्षण, कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

मुख्य सचिव एस एस संथू ने मसूरी माल सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मॉल रोड का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। मुख्य सचिव द्वारा लाइब्रेरी का पिक्चर पेलासेट, माल रोड का निरीक्षण किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि माल रोड के सुधारीकरण के कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन अधिकारियों को तय समय पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने सभी विभागों के आदिकारियों को तालमेल से कार्य करते हुए जल्द ही सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव एसएस संधू ने माल रोड पर लग रहे कॉबलस्टोन के कार्य में तेजी लाने के साथ कई चौक के डिजाइन को चेंज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माल रोड में घूमने के लिए आते हैं और मालरोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर सरकार और प्रशासन काम कर रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को खुद मालरोड के पुनर्निर्माण के कार्यो की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने बताया कि माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर सभी सर्विस लाइन को नए रूप दिए गए है, जिस वजह से माल रोड के पुनर्निर्माण में देरी हुई है।

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह ने बताया कि माल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य में हो गई देरी के लिए कई कारण है। पूर्व में मालरोड में विभिन्न विभागों की सर्विस लाइने थी, जिसका का कोई रिकॉर्ड किसी भी विभाग के पास नहीं थी। जिसको दोबारा से बनाए जाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि माल रोड के पुननिर्माण के काम में देरी बारिश मुख्य कारण रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मसूरी में ही रहकर काम को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। वहीं, सहायक अभियंता की भी नियुक्ति कर दी गई है। एसडीएम मसूरी में रहकर माल रोड के पुनर्निर्माण का कार्य की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों के आपस में सामंजस्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर माल रोड पर पुनर्निर्माण का काम पूरा हो जाएगा और माल रोड बहुत ही खूबसूरत रूप से बनकर तैयार होगी जो सभी को आकर्षित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *