शहीद संजय बिष्ट के परिवार से मिले मुख्यमंत्री धामी, परिवार को सरकारी नौकरी देने का दिया आश्वासन
रविवार को एक दिवसीय नैनीताल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी शहीद लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। अब कैंची हरतपा-हली मोटर मार्ग को शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग के नाम से जाना जाएगा। गौर गो कि बीती 22 नवंबर 2023 को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां आतंकियों ने अपनी जान बचाने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें भारतीय सेना के दो अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों में एक उत्तराखंड का संजय बिष्ट भी शामिल था, जो भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर तैनात थे।