उत्तराखंडदेहरादून

श्रीकोट बेस अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब खुली, तीन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कार्डियक कैथ लैब का उद्घाटन हो गया है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कार्डियक कैथ लैब का शुभारंभ किया. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ 35 लाख की लागत कार्डियक कैथ लैब बनाई गई है. कार्डियक कैथ लैब उद्घाटन समारोह में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, स्वास्थ मंत्री भी मौजूद रहे. इस दौराप राज्यपाल ने कैथ लैब का निरीक्षण भी किया. उन्होंने हाईटेक मशीनों के बारे में जानकारी भी जुटाई. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा पहाड़ की स्वास्थ सेवा में कार्डियक कैथ लैब मील का पत्थर साबित होगी, कार्डियक कैथ लैब के बन जाने से हृदय रोग की जानकारी डॉक्टर्स आसानी से हासिल कर लेंगे. ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजों को उपचार अब श्रीनगर में ही मिल जायेगा. जिससे मरीजों को बाहरी शहरों के चक्कर काटने से निजात मिल जायेगी. इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज की उमंग स्मारिका का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने हरेला पर्व के तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में अपना सक्रिय योगदान देने वाले सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र के दुर्गम एवं अति दुर्गम स्थानों में निवास करने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे इस संस्थान को कैथ लैब सुविधा के शुभारम्भ के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आगामी समय में यह संस्थान न केवल इस सुविधा का लाभ क्षेत्र के निवासियों को बल्कि सर्विस एक्सीलेंस को भी बनाए रखेगा. बता दें पौड़ी, रुद्रप्रयाग टिहरी और चमोली का केंद्र होने के साथ ही श्रीनगर केदारनाथ, बदरीनाथ यात्रा का भी सेंटर है. ऐसे में श्रीनगर में स्वास्थ व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है. स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने बताया की हृदय रोग के हर संभव इलाज के लिए जल्द कार्डियोलॉजिस्ट भी अस्पताल में नियुक्त कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *