उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: नीलकंठ जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, तीन की मौत..10 जख्मी
Rishikesh Road Accident: रुद्रपुर से नीलकंठ मंदिर जा रही एक कार लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में खाई में गिर गई। इस घटना में दो मासूम भाई-बहनों सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 10 घायल लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती करवाया है। रविवार करीब 3.30 बजे रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के एक ही परिवार के 13 लोग वाहन में सवार होकर नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे। पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन के पीछे से जा रही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने वाहन को खाई में गिरता देखा। वन कर्मचारियों ने आसपास लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों की मदद से उपचार के लिए एम्स में भेजा गया. डॉक्टरों ने एम्स में जांच के दौरान दो बच्चों सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने बताया मृतकों की पहचान दीप्ति पुत्री सुरेश, उसका भाई दिव्यांश निवासी रुद्रपुर, कमलेश पुत्री सोमपाल निवासी बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया सभी लोग रुद्रपुर से नीलकंठ मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए जा रहे थे।