उत्तराखंडदेहरादून

हल्द्वानी में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहनों में लगाई आग..शहर में लगा कर्फ्यू

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन द्वारा भारी फोर्स के साथ हल्द्वानी के इंदिरा नगर क्षेत्र के अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से किया गया ध्वस्त। इस दौरान वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने छतों के ऊपर से पुलिस के ऊपर पथराव किया। गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस के कई वाहन भी फूंक दिए हैं। कार्रवाई से उग्र हुई भीड़ ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर पथराव किया। इस पथराव में एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हुए हैं और जेसीबी का शीशा भी टूट गया है। इस भारी विरोध के बावजूद नगर निगम में नजूल की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण के रूप पर मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ने का काम सुचारु रखा है।

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में नजूल भूमि पर बने अवैध मदरसे और अवैध नमाज स्थल पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। नजूल भूमि पर निर्माणाधीन अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन हटाने के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस दिया गया है। जांच से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि वनभूलपुरा मलिक का बगीचा नामक क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बिना इजाजत के नमाज स्थल निर्माणाधीन एवं कथित मदरसा भवन का निर्माण कर अवैध संचालन किया जा रहा है। पूर्व में प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया था कि रविवार को अतिक्रमण खाली कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *