उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand Budget 2024: विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से होगा शुरू, आदेश जारी

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर 26 फरवरी से धामी सरकार का बजट सत्र होगा शुरू विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना 26 फरवरी क़ो सुबह 11 बजे होगा सत्र का आगाज। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा विधानसभा सत्र उसके बाद धामी सरकार का बजट भी होगा पेश। उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल में, उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा को उसके वर्ष, 2024 के प्रथम सत्र के लिए सोमवार, दिनांक 26 फरवरी, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से विधान सभा भवन, देहरादून में आहूत किया।

विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों से नियम 53, 58, 299 और 300 के तहत उठाए जाने वाले मुद्दों की सूचना मांगी है। पिछले सत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक सदन में पेश करने से प्रश्न काल और कार्यस्थगन को स्थगित किया गया था। इस बार विधायक अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर प्रश्न दे रहे हैं। अब तक विधानसभा सचिवालय को लगभग 300 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *