उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी में टला बड़ा हादसा: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल, तीन कारों को मारी टक्कर

पहाड़ों पर होने वाले सड़क हादसे की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस बीच मसूरी में आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जहा रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गये। बेकाबू बस की चपेट में आने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान लोग बाल-बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को शहर के लाइब्रेरी-दून मार्ग पर उत्तराखंड रोडवेज की बस दिल्ली से मसूरी करीब 5 बजे आई थी। बस खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी कर दी गई। बताया जा रहा है राज्यपाल का दौरा होने के कारण सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पुलिस द्वारा हटाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर को पुलिस द्वारा बस हटाने के लिये जोर दिया गया। इस पर बस चालक द्वारा बस को स्टार्ट कर बैक करने की कोशिश की गई तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस अनियंत्रित होकर हो गई जिसकी चपेट में आने से सड़क पर खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *