भाजपा कि आज प्रत्याशियों को लेकर बड़ी बैठक, जानिए कितने टिकट कटेंगे
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा दिल्ली में आज महत्वपूर्ण बैठक है। भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड कि दिल्ली में होने वाली बैठक में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन महामंत्री अजेय कुमार उत्तराखंड से शामिल होंगे। पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
भाजपा पार्ल्यामेंट्री बोर्ड की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सभी नेताओं की एक दौर की बैठक हो चुकी है। भाजपा की ओर से 50 नामों पर पूरी सहमति बन चुकी है। लेकिन 20 सीटें ऐसी हैं जिसमें 3 से ज्यादा उम्मीदवारों का पैनल है जिस पर आज हरी झंडी लगने की उम्मीद है। ऐसा नहीं है कि भाजपा पहले एक सूची जारी करेगी और जिन टिकटों पर सहमति नहीं है उनकी सूची बाद में आएगी। गुरुवार को सभी 70 प्रत्याशियों का ऐलान एक ही सूची में हो सकता है।
भाजपा पहले 25 से 30 सीटिंग विधायकों के टिकट काटने की बात कह रही थी लेकिन बदली परिस्थितियों में अब ये बहुत ज्यादा संभव नहीं है। यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं । ऐसे में पार्टी को इन दोनों सीटों से नए विकल्प के बारे में चर्चा करनी है। देहरादून के कैंट विधानसभा से सीटिंग विधायक हरबंस कपूर के निधन के बाद इस सीट पर भी पार्टी को नए तरीके से विचार करना है। पार्टी से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत की कोटद्वार विधानसभा सीट पर भी पार्टी को नए प्रत्याशी का चयन करना है। गंगोत्री के सीटिंग विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद पार्टी को इस सीट पर भी नए प्रत्याशी का चयन करना है।
भाजपा के कई सीटिंग विधायक नॉन परफॉर्मेंस के दायरे के अंदर हैं । जिनको लेकर प्रदेश भाजपा ने भी टिकट काटे जाने का प्रस्ताव दिया है। भाजपा के कई विधायकों के स्वास्थ्य कारण से भी उनकी टिकट काटे जाने की संभावना है। जिन विधायकों का टिकट काटा जाएगा उन्हें मनाने के लिए सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है पार्टी यह नहीं चाहती है कि किसी भी सीट पर कोई विधायक निर्दलीय रूप में चुनाव लड़े जिससे पार्टी को बड़ा नुकसान हो।