उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर, बीएसपी में शामिल हुई विधायक उमेश कुमार की पत्नी
हरिद्वार: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हरिद्वार की राजनीति में अपना रसूख बढ़ाते दिखाई दें रहें है जी हाँ उमेश कुमार भले निर्दलीय हो लेकिन उनकी पत्नी सोनिया शर्मा ने रुड़की रोड स्थित निजी होटल में हुए कार्यक्रम में बसपा के पदाधिकारी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है। उधर उमेश कुमार कहना है कि वो निर्दलीय हैं और निर्दलीय ही रहेंगे। बीजेपी या कांग्रेस ज्वॉइन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा को बसपा में प्रदेश महासचिव और हरिद्वार लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
सोनिया शर्मा ने कहा कि वह बीएसपी सुप्रीमो की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं अच्छी नीतियों के कारण ही उन्होंने बीएसपी ज्वाइन की है। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पहले ही सोनिया शर्मा को जॉइनिंग के लिए हरी झंडी दे दी थी। आज बीएसपी सुप्रीमो के आदेशानुसार सोनिया शर्मा को पार्टी में शामिल कर लिया गया है। सोनिया शर्मा के बीएसपी में आने से उत्तराखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी उन्होंने सभी से पार्टी को मजबूत करने का आहान भी किया।