समान नागरिक संहिता को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के मामले में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। कैबिनेट बैठक में इस मामले से जुड़ी हाई पावर कमेटी बनाने का फैसला लिया गया । कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को अधिकृत किया।
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि चुनाव से पहले उन्होंने प्रदेश की जनता से समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर एक वायदा किया था । कि सरकार बनते ही कैबिनेट में पहली बैठक में ही इस पर फैसला लिया जाएगा। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू होनी चाहिए। क्योंकि यह आध्यात्मिक राजधानी वाला प्रदेश है । सामरिक दृष्टि से चीन और नेपाल से जुड़ा हुआ प्रदेश है इसलिए यहां समान नागरिक संहिता की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जानकारी दी कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के अध्यक्षता में कार्य किया जाएगा समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े विशेषज्ञ में शामिल किए जाएंगे। इसका ड्राफ्ट तैयार होने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।