देहरादून SSP का बड़ा एक्शन! 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, दो निलंबित
Dehradun News: उत्तराखंड में खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि देर रात 8 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। बीती देर रात एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बड़ा एक्शन लेते हुए विकासनगर, सेलाकुई और सहसपुर के 8 पुलिसकर्मियों को खनन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर कर दिया। वहीं दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद एसएसपी द्वारा कार्रवाई की गई है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देर रात लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता पर 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्वच्छ कानून व्यवस्था के लिए संकल्पित रहे और कोई भी लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता बरतेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निलंबित पुलिस कर्मी
- अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस
- कां0 अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून
लाइन हाजिर किये गये पुलिस कर्मी
- कां0 रजनीश, कोतवाली विकासनगर
- कां0 मोहन, कोतवाली विकासनगर
- कां0 मोनू, कोतवाली विकासनगर
- कां0 त्रेपन सिंह, कोतवाली विकासनगर
- कां0 रविन्द्र चौहान, कोतवाली विकासनगर
- कां0 गणेश, कोतवाली विकासनगर
- कां0 मुकेश पुरी, थाना सहसपुर
- कां0 इरशाद, थाना सेलाकुई