उत्तराखंडदेहरादून

UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, 12 नकल माफियाओं की 17 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नकल माफियाओं की 17 करोड़, 49 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। गैंगस्टर के मामले में अभी 11 और आरोपियों की संपत्तियों को जब्त कराया जाना है। एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में बीती पांच अक्टूबर को धामपुर के पहाड़ी दरवाजा निवासी ललित राज शर्मा की जिला प्रशासन ने 23 लाख रुपए की चल संपत्ति को जब्त किया था। साथ ही लखनऊ प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने योगेश्वर राव निवासी गोमती नगर लखनऊ की 18 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को भी जब्त किया गया है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दिसंबर 2022 के दौरान एसटीएफ ने 24 नकल माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद एसटीएफ ने 24 जुलाई 2022 से गिरफ्तारियों का दौर शुरू किया। प्रकरण में अब तक 64 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कुछ अब भी रडार पर हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है। पूछताछ में पता चला कि किस तरह से यह पेपर लीक की चेन लखनऊ से शुरू हुई और धामपुर होते हुए उत्तरकाशी तक जा पहुंची।

इनकी संपत्ति हुई है जब्त

हाकम सिंह – 57673528 रुपये अंकित रमोला – 4070787 रुपये चंदन सिंह मनराल – 83034073 रुपये जयजीत दास – 5142189 रुपये मनोज जोशी – 1187863 रुपये दीपक शर्मा – 4040721 रुपये केंद्रपाल – 5266954 रुपये विपिन बिहारी – 1147332 रुपये महेंद्र सिंह चौहान – 214680 रुपये शशिकांत – 8963243 रुपये ललित राज – 2345501 रुपये योगेश्वर राव – 1852777 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *